जिले में स्थित विश्राम भवन अधिग्रहित
उज्जैन 10 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में आदश्र आचारण
संहिता लागू हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही
विभिन्न राजनैतिक दलों, संगठनों और निर्वाचन कार्य में संलग्न कार्यकर्ताओं, व्यक्तियों की निर्वाचन
सम्बन्धी गतिविधियां प्रारम्भ हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-160क में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार उज्जैन जिले
के विश्राम भवन, अधिग्रहित किये हैं। लोक निर्माण विभाग के उज्जैन-नागदा के विश्राम भवन,
उज्जैन, घट्टिया, महिदपुर, माकड़ोन, तराना, बड़नगर, नागदा, खाचरौद के रेस्ट हाउस, लोक स्वास्थ्य
यांत्रिकी विभाग के उज्जैन का विश्राम गृह सृजन, शीतल, वन मण्डल विभाग के विश्राम गृह,
मप्रपक्षेविविकं उज्जैन का विश्राम गृह, विक्रम विश्वविद्यालय का अतिथि निवास, गेल इंडिया का
विश्राम गृह, अपेक्स बैंक का विश्राम गृहों के नियंत्रणकर्ता अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं।