बाहरी युवकों ने शराब पीकर किया छात्रावास में हंगामा, छात्रों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर दिया धरना
छात्रावास में रविवार रात को बाहरी युवकों ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया। होस्टल में रहने वाले छात्र शिकायत लेकर रात दो बजे माधवनगर थाने पहुंचे थे। आरोप है कि सीएसपी सुमित अग्रवाल ने उनके साथ अभद्रता की और एक बुलेट वाहन जब्त कर लिया। जिसके विरोध में सोमवार को छात्रों ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव कर सीएसपी पर कार्रवाई की मांग की।विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में बने शालिग्राम छात्रावास में रविवार रात को कुछ बाहरी युवक पहुंचे थे। जहां उन्होंने शराब पी थी। जिसका विरोध छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने किया था। इसकी सूचना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को भी दी थी। जिसके बाद होस्टल में जमकर हंगामा हुआ था।शिकायत लेकर देर रात करीब दो बजे छात्र माधवनगर थाने पहुंचे थे। जहां जीवाजीगंज सीएसपी सुमित अग्रवाल भी पहुंचे थे। छात्रों का आरोप है कि सीएसपी अग्रवाल ने उन्हें अपशब्द कहे और अभदता भी की। इसके अलावा एक छात्र का बुलेट वाहन भी जब्त कर लिया। जिससे छात्र भड़क गए।