मोहन यादव ने शिप्रा नदी में डुबकी लगाकर सफाई की
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कैंडिडेट्स की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 57 नामों का ऐलान किया गया है। जिसमें उज्जैन दक्षिण से मोहन यादव पर एक बार फिर पार्टी ने भरोसा जताया है। लिस्ट में डॉ मोहन यादव का नाम फाइनल होते ही मंगलवार को सुबह अपने मित्रो के साथ यादव शिप्रा नदी में स्नान के लिए पहुंचे। यहाँ उन्होंने शिप्रा नदी में गंदगी देखकर किनारे के हिस्से में पड़ी गंदगी को साफ़ किया। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इसे ढोंग बताया।
बीजेपी के उज्जैन दक्षिण सीट से प्रत्याशी मोहन यादव मंगलवार सुबह शिप्रा नदी के नरसिंह घाट पर स्नान के लिए पहुंचे यहाँ घाट पर गंदगी देखकर उन्होंने उसे साफ़ करना शुरू कर दिया। यादव के साथ रवि सोलंकी और तैराक दल के कुछ सदस्य भी मौजूद रहे। इस दौरान करीब 15 मिनट तक घाट के पास पानी की गंदगी को साफ़ कर देव दर्शन के लिए निकल पड़े, आपको बता दे की सोमवार को आई बीजेपी की लिस्ट में मोहन यादव का नाम उज्जैन दक्षिण के लिए फाइनल होने के बाद मंगलवार को बीजेपी कार्यालय में उनका स्वागत भी रखा गया है।मंत्री मोहन यादव ने कहा कि में हमेशा माँ शिप्रा में स्नान के लिए आता रहता हु। आज घाट पर गंदगी देख उसकी सफाई की है।
कांग्रेस ने कहा सब ढोंग -
मोहन यादव का शिप्रा नदी को साफ़ करने का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इस पर सवाल खड़े किये है। कांग्रेस नेता अजित सिंह ने कहा कि प्रत्याशी घोषित होने के बाद माँ शिप्रा नदी की याद आई, चुनाव आते ही शिप्रा की याद आ गई मोहन यादव को, 20 सालों से बीजेपी की सरकार है यादव खुद मंत्री रहे तब इन्होने शिप्रा का आँचल क्यों नहीं साफ़ किया। ढोंग कर रहे, आगामी चुनाव में कमलनाथ की सरकार बनेगी और उसमे माँ शिप्रा का आँचल साफ़ होगा।