top header advertisement
Home - उज्जैन << आलमपुर-उड़ाना में हादसा, शिप्रा नदी में डूबने से मां-बेटे की मौत

आलमपुर-उड़ाना में हादसा, शिप्रा नदी में डूबने से मां-बेटे की मौत


नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम आलमपुर-उड़ाना में रविवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। शिप्रा नदी में मां-बेटे की डूबने से मौत हो गई। उस दौरान मौके पर मौजूद छोटे बेटे ने घर पर जाकर दोनों के डूबने की जानकारी दी। ग्रामीणों ने काफी देर मशक्कत के बाद दोनों के शव नदी से निकाले। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान बेटा डूब रहा था। उसे बचाने के प्रयास में मां भी डूब गई।पुलिस ने बताया कि सचिन पुत्र सौदान उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम अलामपुर-उड़ाना अपनी मां रेखाबाई व छोटे भाई के साथ रविवार दोपहर करीब तीन बजे गांव में ही शिप्रा नदी में नहा रहा था। नहाने के दौरान सचिन गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। मां रेखाबाई ने पुत्र को डूबते देखा तो वह भी उसे बचाने के लिए चली गई।

मौके पर पहुंचे ग्रामीण

डूबने से मां-बेटे की मौत हो गई। छोटा बेटा दौड़कर घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर अपने घर गया और वहां स्वजन व ग्रामीणों को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी देर मशक्कत के बाद दोनों के शव नदी से निकाले। मां-बेटे की मौत से पूरा गांव सकते में आ गया। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम किया है।

Leave a reply