top header advertisement
Home - उज्जैन << मां घर में कर रही थी काम, खेलते-खेलते 14 माह की बच्ची पानी से भरे टब में गिरी, डूबने से मौत

मां घर में कर रही थी काम, खेलते-खेलते 14 माह की बच्ची पानी से भरे टब में गिरी, डूबने से मौत


पंवासा थाना क्षेत्र के जीवनपुर खेड़ा में रहने वाली 14 माह की बच्ची घर में खेलते समय पानी से भरे टब में गिर गई। इससे उसकी डूबने से मौत हो गई। हादसे के दौरान उसकी मां घर में काम कर रही थी। परिवार के अन्य सदस्य सोयाबीन काटने गए थे। पुलिस ने बताया कि जीवनपुर खेड़ा निवासी रामेश्वर देवड़ा की 14 माह की पुत्री दिव्यांशी सोमवार दोपहर घर में खेल रही थी। उस दौरान बच्ची की मां घर में काम रह रही थी। खेलते समय बच्ची पानी से भरे टब में गिर गई, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई।

Leave a reply