top header advertisement
Home - उज्जैन << रात 10 बजे बाद गरबों में नहीं बजेगा म्यूजिक, पंडाल में लगाने होंगे सीसीटीवी कैमरे

रात 10 बजे बाद गरबों में नहीं बजेगा म्यूजिक, पंडाल में लगाने होंगे सीसीटीवी कैमरे


नवरात्र पर्व को लेकर शहर के छोटे-बड़े सभी गरबा उत्सव समिति को अनुमति लेना होगी। गरबा प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे लगाकर दो व्यक्तियों को रात में माता मूर्ति के पास तैनात करना होगा। डीजे का उपयोग नहीं होगा। रात 10 बजे गरबा समाप्त करना व स्वयं के वालंटियर तैनात कर पुलिस का सहयोग करने की शांति समिति की बैठक में सहमति बनी। बैठक में एसडीएम, तहसीलदार की उपस्थिति नहीं होने व समिति में लिए गए निर्णय का पालन नहीं करने को लेकर सदस्यों ने आक्रोश जताया है।नवरात्र पर्व को लेकर शहर में होने वाला गरबा, माता विसर्जन व रावण दहन को लेकर पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। सीएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव, मंडी थाना प्रभारी नलिन बुधौलिया ने कार्यक्रम आयोजकों को बताया कि आदर्श आचार संहिता लग गई है। इसका पालन करना होगा। गरबा आयोजक छोटे हों या बड़े सभी को एसडीएम कार्यालय से अनुमति लेना होगी। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। रात 10 बजे बाद म्यूजिक नहीं बज पाएगा।गरबा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे आयोजकों को लगाने होंगे। माता मूर्ति स्थापना के स्थान पर रात को आयोजकों द्वारा दो से चार व्यक्ति प्रतिदिन तैनात करने होंगे। पुलिस बल की कमी होने के कारण जवान तैनात तो रहेंगे, उनके साथ आयोजन समिति द्वारा वालंटियर नियुक्त कर उन्हें बेंच देकर सहयोग करना होगा। माता मूर्ति विसर्जन में गणेश विसर्जन जैसी चंबल नदी पर व्यवस्था रहेगी। रावण दहन समयानुसार किया जाना है।

देर से पहुंचे अधिकारी को जताई नाराजगी
बैठक की अध्यक्षता एसडीएम या उनके प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार करते हैं। एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार बैठक समाप्त होने के बाद पहुंचे। उपस्थित नागरिक व हिंदू संगठन के लोगों ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि शांति समिति में निर्णय होते हैं, इसका पालन कोई भी विभाग नहीं करता है। इसे लेकर सीएसपी, टीआइ व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। थाना प्रभारी बुधौलिया के अनुसार बैठक दो भागों में बुलाई गई थी। पांच बजे गरबा आयोजकों व छह बजे शांति समिति की बैठक बुलाई थी। इसलिए अधिकारी छह बजे आए हैं।

Leave a reply