उज्जैन में बाढ़ से खराब हुई भूखी माता मंदिर में दीपमालिका
शारदीय नवरात्र शुरु होने में एक सप्ताह बाकी है। देवी मंदिरों में महापर्व को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। लेकिन प्राचीन देवी मंदिर में शुमार भूखी माता मंदिर में प्रशासनिक इंतजाम नजर नहीं आ रहे हैं। बीते दिनों शिप्रा में आई बाढ़ से मंदिर परिसर स्थित दीपमालिका पूरी तरह खराब हो गई है। समय रहते अगर इसकी सफाई नहीं हुई, तो नवरात्र में दीप मालिका प्रज्वलित करने में परेशानी आ सकती है।
बड़नगर रोड पर शिप्रा किनारे भूखी माता का अत्यंत प्राचीन मंदिर है। वर्षभर भक्त यहां माता के दर्शन करने आते हैं। नवरात्र के दिनों में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता है। शक्तिपीठ हरसिद्धि की तरह भूखी माता मंदिर में भी नवरात्र के नौ दिन भक्तों के सहयोग से दीप मालिका प्रज्वलित की जाती है। हालांकि इन दिनों दीप मालिका खस्ता हाल है। महीनों से इसकी सफाई नहीं हुई है। शिप्रा में आई बाढ़ के कारण दीपमालिका पर कीचड़ व गंदगी जमा है। पुजारियों ने अपनी और से प्रयास किए, लेकिन वैसी सफाई नहीं हुई की शारदीय नवरात्र में दीपमालिका प्रज्वलित हो सके। शहर से दूर इस मंदिर में साफ सफाई का भी अभाव है। मंदिर पहुंच मार्ग पर लाइट की भी समस्या है।