वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित
उज्जैन 09 अक्टूबर। वन परिक्षेत्राधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि विगत 7 अक्टूबर को
वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अन्तर्गत वन मण्डल में कॉन्फ्रेंस हॉल वृत्त कार्यालय में सप्ताह का
समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि वन संरक्षक श्री एमआर बघेल, वन
मण्डलाधिकारी डॉ.किरण बिसेन, संलग्न अधिकारी श्री आफताब खान, सहायक वन संरक्षक श्री कैलाश
भदकारे एवं शासकीय उमावि माधव नगर के प्राचार्य श्री ब्रजेश शर्मा, अन्य गणमान्य नागरिक तथा
विद्यार्थी मौजूद थे।
कार्यक्रम में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे
निबंध, चित्रकला, भाषण, रंगोली आदि में भाग लेने वाले शासकीय विद्यालय के प्रतिभागियों को
प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वन मण्डलाधिकारी डॉ.बिसेन द्वारा
विद्यार्थियों को वन/वन्य प्राणी और पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता और महत्व के बारे में जानकारी
दी गई तथा उन्हें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं हराभरा रखने तथा पौधारोपण करने के
सम्बन्ध में जागरूक किया गया। श्री बघेल द्वारा वन्य प्राणियों और वनों के महत्व के बारे में अवगत
कराया गया। कार्यक्रम में आभार वन परिक्षेत्राधिकारी श्री आरके गोनेकर द्वारा व्यक्त किया गया।