उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने 12.75 करोड़ रु. की लागत से सड़कों का भूमिपूजन किया
उज्जैन 08 अक्टूबर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने रविवार को
उज्जैन विकास प्राधिकरण की शिप्रा विहार योजना के अन्तर्गत मास्टर प्लान की 35 मीटर एवं
45 मीटर (एमआर-11) चौड़ी सड़कों का भूमिपूजन किया। उल्लेखनीय है कि 12.75 करोड़
रुपये की लागत से उक्त सड़कों का निर्माण किया जायेगा। इस अवसर पर सीईओ यूडीए श्री संदीप
सोनी, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री विवेक जोशी एवं अन्य गणमान्य
नागरिक मौजूद थे।