मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीख की हुई घोषणा, सोमवार से लागू हुई आचार संहिता
उज्जैन- मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा होने के बाद। चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद अब सोमवार से आचार संहिता लगा दी गई हैं। आचार संहिता लगने के बाद पुलिस-प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएं संभाल ली हैं। आचार संहिता लगने के बाद मंत्री, विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधि सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं ले सकेंगे। सरकारी वाहनों की जगह सभी को अब निजी वाहनों का उपयोग करना होगा। किसी भी प्रकार की घोषणा, पॉलिटिकल मीटिंग आदि आयोजन नहीं होंगे।