top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर में नेताओं का कोटा खत्म

महाकाल मंदिर में नेताओं का कोटा खत्म


मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन विभाग हरकत में आ गया है। महाकाल मंदिर में राजनीतिक आधार पर होने वाली भस्म आरती अनुमति सोमवार दोपहर से बंद कर दी गई है। इनकी अनुमति अब ऑनलाइन में बढ़ाई है। आम भक्तों को ऑनलाइन अनुमति उपलब्ध हो सकेगी।

मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया, 'नेताओं को 350 भक्तों के लिए भस्म आरती अनुमति सुविधा दी जाती है। इसे सोमवार से बंद कर दिया गया है। 350 भक्तों की अनुमति सुविधा को ऑनलाइन किया गया है। राजनीतिक आधार पर दर्शन के लिए प्रोटोकॉल व्यवस्था भी आचार संहिता लागू रहने तक बंद रहेगी।'श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, विभिन्न राजनीतिक दल के प्रमुख पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि के माध्यम से प्रोटोकॉल के लिए आने वाले अतिथियों के नाम लेना बंद कर दिए हैं। यदि यह सुविधा जारी रखते हैं तो आचार संहिता उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इसलिए सोमवार से ही मंदिर समिति ने यह व्यवस्था बंद कर दी है।

Leave a reply