आचार संहिता लगते ही पोस्टर बैनर हटाने पहुंची टीम
चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। सभी राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। चुनाव की घोषणा होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई जिसके बाद नगर निगम की टीम ने शहर में राजनैतिक पोस्टर बैनर हटाने का शुरू किया।
एमपी में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है। 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। 30 अक्टूबर तक नामांकन हो सकेंगे। नामांकन की जांच 31 अक्टूबर को होगी। 2 नवंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख है। जिले में आचार संहिता लगते ही प्रशासनिक अमला एक्शन में दिखा,सबसे पहले नगर निगम की टीम ने शहर के कोठी रोड, देवास रोड, तरणताल, इंदौर रोड चामुंडा माता मंदिर फ्रीगंज क्षेत्र के पोस्टर हटाने का काम किया, जिसमें अधिकांश राजनैतिक बैनर पोस्टर थे।कई बड़े कट आउट भी हटा दिए गए। नगर निगम कमिश्नर रोशन सिंह ने बताया कि जल्द ही शहर से सभी पोस्टर बैनर सहित शिलान्यास और लोकर्पण के शिलाओं को कवर कर दिया जाएगा। प्रदेश की सभी 230 सीटों पर एक ही फेज में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके 16 दिन बाद 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे।