top header advertisement
Home - उज्जैन << चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया


चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज हुयी जिसमे  ।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि आज हम सब यहां पर चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए आए हैं. हम लोग यहां पर छह महीने बाद मिल रहे हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 5 चुनावी राज्यों में हमने 40 दिनों में अपना दौरा पूरा किया. इन राज्यों की राजनीतिक पार्टियों और केंद्रीय एवं राज्य प्रवर्तन एजेंसियों से बात की गई. सुरक्षा की तैयारियां पूरी, 60 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट, चुनाव आयोग ने दी जानकारी..  5 राज्यों में आचार संहिता लागू  हो गई है । मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम में होंगे विधानसभा चुनाव ।  मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ले रहे थे प्रेस कॉन्फ्रेंस । पांच राज्यों में 679 विधानसभा सीट । पांच राज्यों में 16.1 करोड़ मतदाता ।  60 लाख वोटर  पहली बार डालेंगे वोट । आठ करोड़ से ज्यादा है पुरुष वोटर । सात करोड़ से ज्यादा है महिला वोटर है । 6 महीने से चल रही थी चुनाव की तैयारी । मिजोरम में 7 नवंबर को होगा मतदान । मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होगा मतदान । राजस्थान में 23 नवंबर को होगा मतदान । छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में होगा मतदान ।
तेलंगाना में 30 नवंबर को होगा मतदान । पांचों राज्यों के चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे । 

Leave a reply