एक और स्टंटबाज गिरफ्तार चालान बना फिर भी नहीं सुधरा
एक और स्टंटबाज वीडियो वायरल होने की वजह से पकड़ाया है। बड़नगर रोड पर शंकराचार्य चौराहा से मुरलीपुरा के बीच ई रिक्शा से मोहम्मद अब्दुल करीम पिता अब्दुल वाहिद उम्र 22 साल निवासी महाकाल मार्ग स्टंट करता रहा। दो पहिए पर उसने करीब आधा किलोमीटर तक ई रिक्शा दौड़ाया।
इस दौरान ट्रक समेत अन्य भारी वाहन भी गुजरते रहे। स्टंटबाज का वीडियो पुलिस तक लोगों के माध्यम से पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य जानकारी जुटाते हुए ई रिक्शा ड्राइवर को खोज निकाला। एक माह पहले भी उसका कोर्ट का चालान बना था लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
ट्रैफिक थाना प्रभारी दिलीपसिंह परिहार ने बताया जिस तरह से मुख्य मार्ग पर ई रिक्शा ड्राइवर स्टंट कर रहा था उससे जानमाल की हानि हो सकती थी। ई रिक्शा जब्त करते हुए ड्राइवर मोहम्मद करीम के खिलाफ बिना लाइसेंस लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने व वाहन मालिक पर अपना रिक्शा बिना लाइसेंसधारी को देने पर केस दर्ज किया है। तीन दिन पूर्व हरिफाटक पुल पर भी इलेक्ट्रिक रिक्शा से बेगमबाग निवासी आमिर पर स्टंट करने पर गाड़ी जब्त करते हुए केस दर्ज किया था।