top header advertisement
Home - उज्जैन << 500 से अधिक विद्यार्थियों ने श्रमदान कर की भूखी माता घाट की सफाई

500 से अधिक विद्यार्थियों ने श्रमदान कर की भूखी माता घाट की सफाई


उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा शनिवार को स्वच्छत शनिवार अन्तर्गत भूखी माता घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 500 अधिक विद्यार्थियों नें एकजुट होते हुए निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव के नेतृत्व में श्रमदान करते हुए भूखी माता घाट को साफ एवं स्वच्छ बनाया।
 विगत दिनों हुई बारिश के कारण क्षिप्रा का जल स्तर बढ़ गया था जिससे घाट एवं आस पास के क्षैत्र में पानी के साथ बहकर आई मिट्टी, गाद एवं पॉलिथीन जगह-जगह एकत्रित हो गई थी। निगम द्वारा शनिवार को सराफा कन्या स्कूल, महाराजवाड़ा क्रमांक 2, ज्ञान सागर ग्लोबल एकेडमी, गुजराती समाज हायर सेकेंडरी स्कूल, सीएम राइस महाराजवाडा क्रमांक 03 विद्यालयों के सहयोग से स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें इन विद्यालयों के 500 से अधिक विद्यार्थीयों, शिक्षक, निगम कर्मचारी, आईईसी टीम के सदस्य सहित गणमान्य नागरिकों द्वारा श्रमदान किया गया एवं भूखी माता घाट को साफ, स्वच्छ एवं सुन्दर बनाया गया।
  श्रमदान कार्यक्रम में उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ, झोनल अधिकारी श्री डी. एस. परिहार, उपयंत्री श्री राजेंद्र रावत, सुश्री ज्योत्सना उबनारे,  नगर निगम की आईईसी संस्था डिवाइन वेस्ट मेनेजमेंट एवं ओम साईं विजन के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a reply