top header advertisement
Home - उज्जैन << कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर ने कहा अगली फिल्म में शिव जी का दर्शन पुरे विश्व को दिखाना है

कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर ने कहा अगली फिल्म में शिव जी का दर्शन पुरे विश्व को दिखाना है


फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर श्री विवेक अग्निहोत्री ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर  भगवान जी के दर्शन किये। उन्होंने कहा की वे  पिछली बार अपनी कश्मीर फाइल फिल्म से उन्होंने  सीखा है .शिव जी  के बारे में काफी बातचीत की थी.भारत के इन सारे युवा, विश्व के जो young बच्चे हैं उन सबको इनके  बारे में पता चला और अब अगली फिल्म  मैं बाबा का जो पूरा दर्शन है वह चाहता हूं कि विश्व के सारे प्राणी,हर व्यक्ति को, हर बच्चे को उसके बारे में पता चले ताकि उसमें वह समझ सके  जो पूरा दर्शन है कि पूरा विश्व एक है साराब्रह्मांड एक है वह जन कल्याण और मानव कल्याण काम आए यह मैं अपनी अपनी फिल्म  में पूरी कोशिश कर रहा हूं और यही मैं बाबा के सामने खोल के लिख रहा हूं क्योंकि इतनी शक्ति दो कि मैंआपके दर्शन को पुरे विश्व के सामने ला सकू 

Leave a reply