कर शक्ति अभियान अन्तर्गम की जा रही है सम्पत्तीकर की वसूली
उज्जैन: नगर निगम द्वारा संचालित सम्पत्तिकर एवं जलकर वूसली की विशेष मुहिम ‘‘कर शक्ति अभियान’’ अन्तर्गत निगम अधिकारी, कर्मचारी सम्पत्तीकर बकायादारों के घर पहूंच कर सम्पत्तीकर वसूली का कार्य कर रहे है।
नोडल अधिकारी, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर के नेतृत्व में कर शक्ति अभियान अन्तर्गत तैनात अधिकारी, कर्मचारी प्रतिदिन सम्पत्तिकर बकायादारों से सम्पर्क करते हुए कर वसूली का कार्य कर रहे है। शुक्रवार को झोन क्रमांक 03 अन्तर्गत सहायक सम्पत्तीकर अधिकारी श्री कमलेश चावरे एवं उनकी टिम द्वारा पूर्व में वारंट कुर्की की कार्रवाई के अंतर्गत डॉ गणेश पांडुरंग केलकर मकान नंबर 5 द्रविड़ मार्ग से राशी रुपए 5,93,770/-, हिमांशु एवं कीर्ति वर्धन पिता गणेश पांडुरंग केलकर मकान नंबर 5/3 द्रविड़ मार्ग से राशी रुपए 4,71,672/- का वर्ष 2013-14 से बकाया संपत्ति कर जमा कराया गया। इसी प्रकार विभिन्न क्षैत्रों में भी कार्यवाही करते हुए सम्पत्तिकर, जलकर की वसूली की जा रही है।
निगम महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, राजस्व विभाग प्रभारी सदस्य श्री रजत मेहता एवं पीएचई प्रभारी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा ने समस्त भवन एवं भुमि स्वामियों से अपील की है कि वह नगर विकास में निगम को सहयोग प्रदान करते हुए अपना संपत्ति कर एवं जलकर जमा कराएं तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय कार्यवाही से बचें।
नोडल अधिकारी, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर के नेतृत्व में कर शक्ति अभियान अन्तर्गत तैनात अधिकारी, कर्मचारी प्रतिदिन सम्पत्तिकर बकायादारों से सम्पर्क करते हुए कर वसूली का कार्य कर रहे है। शुक्रवार को झोन क्रमांक 03 अन्तर्गत सहायक सम्पत्तीकर अधिकारी श्री कमलेश चावरे एवं उनकी टिम द्वारा पूर्व में वारंट कुर्की की कार्रवाई के अंतर्गत डॉ गणेश पांडुरंग केलकर मकान नंबर 5 द्रविड़ मार्ग से राशी रुपए 5,93,770/-, हिमांशु एवं कीर्ति वर्धन पिता गणेश पांडुरंग केलकर मकान नंबर 5/3 द्रविड़ मार्ग से राशी रुपए 4,71,672/- का वर्ष 2013-14 से बकाया संपत्ति कर जमा कराया गया। इसी प्रकार विभिन्न क्षैत्रों में भी कार्यवाही करते हुए सम्पत्तिकर, जलकर की वसूली की जा रही है।
निगम महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, राजस्व विभाग प्रभारी सदस्य श्री रजत मेहता एवं पीएचई प्रभारी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा ने समस्त भवन एवं भुमि स्वामियों से अपील की है कि वह नगर विकास में निगम को सहयोग प्रदान करते हुए अपना संपत्ति कर एवं जलकर जमा कराएं तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय कार्यवाही से बचें।