top header advertisement
Home - उज्जैन << सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु व्यापारियों के साथ बैठक की गई

सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु व्यापारियों के साथ बैठक की गई


उज्जैन: निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शहर के विभिन्न व्यापारी संघों, एसोसिएशन, डिस्पोजल एवं दुग्ध विक्रेता तथा बाजार संघों के साथ बैठक करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के संबंध में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा -निर्देशों एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन अधिनियम में उल्लेखित प्रावधानों से अवगत कराया गया एवं वर्तमान में प्रचलित ओक्सो बायो पॉलिथीन के स्थान पर पर्यावरण अनुकूल कम्पोस्टेबल पॉलिथीन का उपयोग किये जाने की अपील गयी।
   बैठक में बाजार में उपयोग की जा रही ओक्सो बायो पॉलिथीन पर डाईक्लोरो मीथेन (डक्ब्) से परीक्षण किया गया, जिसमे ओक्सो बायो पॉलिथीन पर उक्त केमिकल से अप्रभावित रही जबकि कम्पोस्टेबल पॉलिथीन तत्काल डीकंपोज़ होना प्रारम्भ हो गयी।  साथ ही बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से उज्जैन शहर को प्लास्टिक मुक्त किये जाने हेतु सुझाव भी मांगे गए। सभी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा 5 दिवस उपरांत 11 अक्टूबर 2023 से पूर्व सभी समस्त प्रकार के अमानक पॉलिथीन के स्थान पर पर्यावरण अनुकूल कम्पोस्टेबल पॉलिथीन का उपयोग किये जाने हेतु आश्वस्त किया गया एवं नगर निगम द्वारा की जा रही चालानी कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए वृहद् स्तर पर कार्यवाही को छोटे दुकानदार एवं उपभोक्ता तक क्रियान्वित करने हेतु निवेदन किया गया।
  बैठक में नगर निगम स्वास्थ अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ, आई.ई.सी प्रोजेक्ट मैनेजर श्री गजेन्द्र सेंधव, श्री रविन्द्र चौहान एवं कचरा संग्रहण-परिवहन एजेंसी ग्लोबल वेस्ट मैनेजमेंट के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।  
अमानक पॉलिथीन के परीक्षण की विधि
1. किसी भी प्रकार के कैरी बेग जो वर्तमान मे प्रचलित है उसे एक स्थान पर रखें।
2. डाईक्लोरो मीथेन (डक्ब्) की दो से चार बूँद डालें।
3. कुछ ही समय में यदि प्लास्टिक डीकंपोज़ होती है तो वह मानको अनुरूप है अन्यथा नहीं है।

Leave a reply