अनिल-टीना अंबानी ने गर्भगृह से किए महाकाल के दर्शन
उद्योगपति अनिल अंबानी, पत्नी टीना अंबानी ने शनिवार को महाकाल के दर्शन किए। दंपती बेटे अनमोल और बहू कुशा के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। पुजारी आशीष शर्मा ने अनिल और टीना के हाथ पंचामृत और अभिषेक पूजन करवाया।
अंबानी परिवार ने गर्भगृह से भगवान का आशीर्वाद लिया। अनिल अंबानी गर्भगृह में आराधना करने के बाद काफी देर तक नंदी हॉल में भी बैठे। इससे पहले वे जनवरी में महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे।
प्रतिबंध के बाद भी नंदी हॉल से किए दर्शन
महाकाल मंदिर समिति के निर्णय अनुसार गर्भगृह के अंदर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा है। मोबाइल से फोटो लेने पर भी प्रतिबंध है। इसके बावजूद अंबानी परिवार को महाकाल मंदिर में गर्भगृह से दर्शन कराए गए। टीना अंबानी ने गर्भगृह में मोबाइल से फोटोग्राफी भी की। शनिवार को ही उज्जैन कलेक्टर ने गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक की बात करते हुए बताया था कि रोजाना दो लाख श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं, ऐसे में गर्भगृह को दर्शन के लिए नहीं खोला जा सकता।