संभागीय बैठक के बाद पुलिस अधीक्षक ने दी कड़ी चेतावनी कानून का पालन न करने वालो पर होगी कार्यवाही
उज्जैन पुलिस एवं मोबाइल की कम्पनी द्वारा कल यातायात व्यवस्था को लेकर हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे लोगों को यातायात एवं हेल मेट पहनने के लिए जागरूक किया गया हेलमेट वितरण के बाद जब पुलिस अधीक्षक के बोलने की बारी आई तो वे गर्म जोशी से लोगो समझाने के साथ चेतावनी लहजे में बोलने लगी की अब चालानी कार्यवाही नहीं अब होगी अब कानून का उलंघन हुआ तो न्यायालय कार्यवाही ही होगी इस बात को उन्होंने मीडिया के सामने रिपिट करके कहा ये सुनकर पास में खड़े अफसर हेरान रह गए. साथ ही मीडिया के सभी लोगों को और पुलिस के अफसरों को साफ़ हिदायत में समझाया की अगर आप पर कार्यवाही हो तो मुझे फोन नहीं किया जाए में आपकी कोई मदद नहीं करूँगा क्योंकि कार्यवाही तो हो कर रहेगी अब आप खुद समझ संकते है की जिले के कप्तान ने फरमान तो सूना दिया अब इसको अमल में कितना लाया जाएगा ये तो सड़क पर उतरी पुलिस ही बता पायेगी क्योंकि उज्जैन की यातायात व्यवस्था भगवान भरोसे है कुछ सिगनल के भरोसे तो कुछ स्वयं जनता के भरोसे क्योंकि उज्जैन में ट्रैफिक पुलिस का कहीं कोई योगदान नहीं है. सिंहस्थ के बेरीकेट लगाकर बस इति श्री कर ली जाती है.सिग्नल से सी सी टी वी के द्वारा चालान बना दिए जाते है.जिस पुलिस का खोफ चोराहो पर हो वे नदारद नजर आते है.उज्जैन का नाना खेडा बस स्टेंड जो बेतरतीब नजर आता है.बस वालो की गुंडागर्दी से रोड जाम लगता है. महाकाल आने वाले श्रद्धालु शहर के बीचोबीच गलियों में रेंगते रहते है कोई देखने वाला नहीं है. बिच रोड पर हाकरो के लिए कोई नियम नहीं है जिसकी जहाँ मर्जी वहां गाडी खड़ी कर दे. शहर के बीच बिच कोई पुलिस वाला ट्रैफिक संभालता नजर नहीं आता लेकिन एस पी साहब को हेल मेट पहनने वाला जरूर नजर आता है बाकी व्यवस्था के लिए कौन जिम्मेदार है इ रिक्शा वाले ओटो वाले पुरे शहर में जाम लगाते है इनके लिए कोई कानून नहीं है दरसल साहेब को गुस्सा आने की वजह दो दिन पहले संभागीय बैठक है जिसमे कमिश्नर एवं आईजी ने सख्त निर्देश दिए है की जो यातायात नियमो का पालन न करे उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हो फिलहाल आज आर टीओ रोड पर उतर कर कार्यवाही कर रहा है जिसमे सभी तरह के वाहन वाले है उज्जैन पुलिस ने अपना प्रेस नोट जारी कर कहा है की सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के श्री सचिन शर्मा पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में दिनांक 07.10.23 को 16:00 बजे से 18:00 बजे के बीच यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। अब क्या अपराधी इस समय पर ही निकलेंगे ये तो सोचनीय विषय है वही पुलिस का कहना है की उक्त कार्यवाही के अन्तर्गत बिना हेलमेट धारण करने वाले, बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित किए दुपहिया वाहन चालकों, तथा ऑटो / ई-रिक्शा के विरुद्ध वाहन की जप्ती कर न्यायालय चालानी कार्यवाही की जावेगी। वाहन चैकिंग के दौरान बुजुगों, महिला तथा निःशक्त जनों को चैकिंग में नहीं रोका जाएगा। उसके पहले ये अपील भी है की अतः समस्त नागरिकों से अपील की जाती है की दो पहिया वाहन चालक हेलमेट धारण करें, वाहनों पर आगे एवं पीछे नम्बर अंकित करावे । ऑटो / ई-रिक्शा चालको से अपील है कि अपने ऑटो पर स्पष्ट रूप से रजिस्ट्रेशन अंकित करें, वाहन चालाते वक्त वर्दी एवं नेम प्लेट धारण करें। अब देखना है की पुलिस की इस कार्यवाही से जनता कितनी गंभीर होती है या फिर ये कार्यवाही दो चार दिन होकर ठन्डे बस्ते में चले जाएगी