विक्रम विश्वविद्यालय में कबड्डी स्पर्धा
विक्रम विश्वविद्यालय की शारीरिक शिक्षा एवं खेल अध्ययन शाला द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर हुआ। प्रतियोगिता में जिले की 16 टीमों ने भाग लिया। स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में शासकीय महाविद्यालय बडऩगर की टीम विजेता रही। वहीं शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय उज्जैन की टीम उप विजेता रही।
विक्रम विश्वविद्यालय की खेल अध्ययनशाला द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्पर्धा के विजेता व उप विजेता दल के खिलाडिय़ों को कुलसचिव प्रज्ज्वल खरे, कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा एवं शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र चावरे द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसके पहले विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाडिय़ों, कोच एवं मैनेजर से अतिथियों ने परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो एसके मिश्रा, डॉ. निश्चल यादव, क्रीड़ा अधिकारी आरके कौरव मौजूद थे। विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही खेल अध्ययनशाला के माध्यम से संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।