top header advertisement
Home - उज्जैन << 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला का सड़क पर हंगामा

90 वर्षीय बुजुर्ग महिला का सड़क पर हंगामा


उज्जैन में 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने सड़क पर जमकर उत्पात्त मचाया ,अपनी बेटी की कार के बोनट पर बैठकर हंगामा खड़ा कर दिया जिससे वहां से गुजर रहे लोगो ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। दरअसल बुजुर्ग माँ अपनी बेटी को उसके घर से जाने से रोक रही थी।

शहर के अशोक नगर में शुक्रवार को बुजुर्ग महिला का हाई वॉल्ट्ज ड्रामा देखने को मिला। करीब 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला जमुना बाई पचोर में रहने वाली अपनी 60 वर्षीय बेटी इंदिरा मालवीय को उसके घर नहीं भेजना चाहती थी। जिसके चलते जमकर हंगामा खड़ा हो गया। इंदिरा की बेटी ने बताया की नानी कई वर्षों से शराब का सेवन करती है। आज भी उन्होंने शराब पि रखी थी। शुक्रवार सुबह मम्मी का फोन आया था की नानी के घर से मुझे ले जा ताकि त्यौहार आने से पहले पचोर वाला घर साफ़ कर दूंगी। बुजुर्ग महिला की नाती अपनी कार से माँ को लेने अशोक नगर पहुंची तो नानी इस बात से नाराज हो गई और वो अपनी बेटी को उसके घर जाने से रोकने लगी। इस बीच माँ बेटी कार में बैठकर जाने ही वाले थे की नानी कार पर चढ़ गई और हंगामा करने लगी। हंगामा देखकर सड़क पर भड़ लग गई और कई लोगो ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

बेटी का आरोप दिमागी संतुलन ठीक नहीं -

बुजुर्ग महिला की बेटी इंदिरा ने बताया कि माँ का दिमागी संतुलन ठीक नहीं रहता है, माँ की जिद की वजह से में अपने बच्चों और पति को छोड़कर माँ के पास उज्जैन रहती हु। आज मुझे ससुराल जाना था मैंने बेटी को बुलाया तो वो कार लेकर चौराहे पर आ गई। मेरी माँ नहीं चाहती थी की में उसे छोड़कर अपने घर जाऊ। हम जैसे ही कार में बैठे उसने हंगामा शुरू कर दिया और कार के बोनट पर बैठकर तमाशा करने लगी। इस दौरान उन्होंने मेरी बेटी की कॉलर पकड़कर झूमा झटकी भी की पुलिस के आने पर उन्होंने मुझे और मेरी बेटी को छोड़ा।

Leave a reply