हाईरिस्क कर्मचारियों का रैबीज टीकाकरण
उज्जैन 06 अक्टूबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय रैबीज
नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत 29 सितम्बर से विश्व रैबीज सप्ताह-2023 मनाया जा रहा है, जो 7
अक्टूबर तक मनाया जायेगा। इसके अंतर्गत हाईरिस्क कर्मचारियों को रैबीज टीकाकरण किया जा
रहा है। रैबीज नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पालिक निगम, नगर पालिका, नगर परिषद में
कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी हाईरिस्क ग्रुप में आते हैं जैसे कि डॉग कैचर टीम, कुत्तों की नसबंदी
करने वाले इत्यादि को रैबीज टीकाकरण के माध्यम से उक्त बीमारी/वायरस से बचाव अत्यंत
आवश्यक है।
सर्वविदित है कि रैबीज एक जानलेवा बीमारी है जो कि रैबीज वायरस से होती है। यह बीमारी
कुत्तो, बंदरो, बिल्लियों आदि गर्म खून वाले जानवरो के काटने से होती है, इसका कोई प्रभावी उपचार
भी नही है एवं रैबीज होने के बाद 99 प्रतिशत मरीजो की मृत्यु होने की संभावना रहती है जिससे
बचाव/रोकथाम रैबीज टीकाकरण से किया जा सकता है।