आज ‘‘नगर वन’’ अवतरण उद्यान का लोकार्पण
उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल की परिकल्पना के अनुरूप नगर पालिक निगम द्वारा चामुण्डा माता चौराहा के निकट इन्दौर टेक्सटाईल मिल वाली जमीन क्षैत्र में विकसित किये जा रहे ‘‘नगर वन’’ अवतरण उद्यान का लोकार्पण आज 06.10.2023 शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे किया जाएगा। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा नगर वन का निरीक्षण करते हुए यहा किये गए कार्यो को देखा एवं आवश्यक निर्देश दिये।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बताया कि नगर निगम द्वारा चामुण्डा माता चौराहा के निकट शहर की जगमगाती जीवनशैली के मध्य जंगल की ज़िन्दगी का अनुभव नागरिकों के लिये एक अद्भुत आकर्षण ‘‘नगर वन’’ अवतरण उद्यान को आधुनिक जंगल के रूप में विकसित किया गया है जो नागरिकों के लिये एक मनमोहक सौगात है। नगर वन का विकास इस प्रकार किया गया है कि यहां आने वाले नागरिकों को आनन्द की अनुभूति होगी। नगर वन में बहुउपयोगी पौधे लगाए जाने के साथ ही सेल्फी पाईंट्स, पुरानी बावड़ी, कुण्ड इत्यादि का यथोचित विकास, जन सुविधाओं की उपलब्धता रहेगी।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री जितेन्द्र कुवाल सहित उद्यान विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बताया कि नगर निगम द्वारा चामुण्डा माता चौराहा के निकट शहर की जगमगाती जीवनशैली के मध्य जंगल की ज़िन्दगी का अनुभव नागरिकों के लिये एक अद्भुत आकर्षण ‘‘नगर वन’’ अवतरण उद्यान को आधुनिक जंगल के रूप में विकसित किया गया है जो नागरिकों के लिये एक मनमोहक सौगात है। नगर वन का विकास इस प्रकार किया गया है कि यहां आने वाले नागरिकों को आनन्द की अनुभूति होगी। नगर वन में बहुउपयोगी पौधे लगाए जाने के साथ ही सेल्फी पाईंट्स, पुरानी बावड़ी, कुण्ड इत्यादि का यथोचित विकास, जन सुविधाओं की उपलब्धता रहेगी।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री जितेन्द्र कुवाल सहित उद्यान विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।