वार्ड क्रमांक 25 में होंगे 75 लाख रूपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य
उज्जैन: वार्ड क्रमांक 25 अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षैत्रों में उज्जैन नगर पालिका निगम द्वारा 75 लाख रूपये की लागत से विभिन्न सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्य किए जाएंगे जिसका भूमि पूजन गुरुवार को विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारसचन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य, महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में तथा निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर की विशेष उपस्थिति में संपन्न किया गया।
वार्ड 25 अन्तर्गत निगम द्वारा 31 लाख रूपये की लागत से द्रविड मार्ग न्यू चामुण्डा माता रोड़ पर तिराहे का सौन्दर्यीकरण, 33 लाख की लागत से शालिगराम जी तोमर उद्यान में विकास कार्य, 03 लाख की लागत से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वार का विकास, 08 लाख की लागत से विभिन्न स्थानों पर पेयजल पाईप लाईन डालने का कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्री रजत मेहत,ा श्री प्रकाश शर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेंद्र कुवाल, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाहा, श्री सुशील श्रीवास, उज्जैन विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष श्री नितिन गौड़, महामंत्री श्री अपूर्व देवड़ा सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।