उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने 4 करोड़ 54 लाख रु. से अधिक की राशि के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया
उज्जैन 06 अक्टूबर। उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में निरन्तर विकास के कार्य हुए
हैं और लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं और आगे भी होंगे। विकास होने से क्षेत्र में बहुत
कुछ बदलाव आया है। ग्रामीणों को जहां एक ओर आवागमन में सुविधा हुई है, वहीं गांवों की
और शहर के वार्डों की दशा एवं दिशा दोनों में बदलाव आया है। विकास का कारवां निरन्तर
चलता रहेगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने इस आशय की जानकारी क्षेत्र में चार
करोड़ 54 लाख रुपये से अधिक की राशि के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण के
अवसर पर दी।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने गुरूवार 5 अक्टूबर को प्रात: विष्णुपुरा सिंधी
कॉलोनी क्षेत्र में कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इसमें सत्यम अपार्टमेंट की गली में
नाली एवं सीसी रोड, प्रकाश नगर में नाली निर्माण, सिंधी कॉलोनी की दो गलियों में सड़क
निर्माण, सिंधी कॉलोनी एवं प्रकाश नगर में नलकूप खनन, माधव क्लब में पेयजल पाईप
लाइन, विष्णुपुरा एवं विवेकानन्द कॉलोनी में स्थित कुओं की साफ-सफाई एवं रिपेयरिंग कार्य,
वार्ड-37 में स्ट्रीट लाईट के नवीन पोल, नाले पर पुलिया निर्माण आदि के कार्यों का विधिवत
भूमिपूजन किया। इस अवसर पर महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती
कलावती यादव, पार्षद श्री सुरेन्द्र मेहर, सर्वश्री जयप्रकाश जूनवाल, राजकुमार वंशीवाल, दीपक
बेलानी, घनश्याम, धीरेन्द्र आदि उपस्थित थे।