गांव चक कमेड में एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, 2-3 दिन से लापता था युवक
उज्जैन- उज्जैन चिमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव चक कमेड में एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा हैं कि युवक पिछले 2-3 दिनों से घर से लापता था। बताया जा रहा हैं कि युवक मंगलवार को एमआईटी कॉलेज का कहकर घर से गया था। मंगलवार के बाद युवक घर वापस नहीं लौटा था। युवक के घर पर वापस नहीं लौटने पर घर वालों को चिंता होने लगी। युवक के परिवार वालों ने थाना भेरवगढ़ पुलिस थाने में युवक की गुमशुदगी दर्ज करवाई। नदी किनारे जंगल मे एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली। मृतक के बड़े भाई ने लाश की पहचान अपने भाई आयुष के रुप में की। पुलिस व एफएसएल अधिकारी मौका स्थल पर पहुँचे और जांच में जुटे। अभी युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं।