शराब के नशे में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, बोला था-जीना नहीं चाहता
महाकाल थाना क्षेत्र के कार्तिक चौक क्षेत्र निवासी एक युवक ने बुधवार रात को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। स्वजन ने पुलिस को बताया कि मृतक रात को शराब के नशे में घर लौटा था।
महाकाल पुलिस ने बताया कि चयन शर्मा उम्र 19 वर्ष बुधवार को शराब पीकर घर आया था। नशे में वह विवाद कर रहा था। उसके पिता ने उसे नशे में देख लिया था। इसके बाद वह दुकान चले गए थे।
चाचा के पास जाकर रोया
चयन घर की दूसरी मंजिल पर रहने वाले कालू चाचा के पास नशे में जाकर रोने लगा और कहने लगा कि वह जीना नहीं चाहता। कालू ने उसे समझाइश देकर भेज दिया। कुछ समय बाद चयन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
कमरे में लटका फंदे पर
काफी देर तक जब उसने पिता का फोन नहीं उठाया तो स्वजन ने कमरे में जाकर देखा तो वह फंदे पर लटका था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि परिवार मृतक की शराब की लत के कारण परेशान था।