उज्जैन में छत्रीचौक स्थित सिविल अस्पताल में नगर निगम कर्मचारी चेकअप करवाने के लिये पहुंच रहे हैं, मरीजों को करना पड़ रहा इंतजार, एक ही टेक्नीशियन होने के कारण लग रहा अधिक समय
उज्जैन- उज्जैन में छत्रीचौक स्थित सिविल अस्पताल में नगर निगम कर्मचारी चेकअप करवाने के लिये पहुंच रहे हैं। छत्रीचौक अस्पताल में एक ही लेब टेक्नीशियन होने के कारण नगर निगम के अधिकांश कर्मचारियों को जांच करवाए बगैर ही वापस जाना पड़ रहा हैं।