एमटीएच में मनाया गया उज्जैन रेप पीड़िता का बर्थडे.....
दस्तक न्यूज़ एक्सक्लूसिव सतना से उज्जैन आई मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद उसे इलाज के लिए इंदौर भेजा गया था जहाँ उसका इलाज जारी है,सूत्रों की माने तो उसकी हालत इतनी ख़राब थी की खुद पुलिस वालो ने उसे ब्लड दिया साथ ही वो किसी मेल डाक्टर नर्स को देख घबराने लगती थी उसका विशेष रूप से इलाज जारी है उज्जैन रेप पीड़िता अभी भी इंदौर के एमटीएच हॉस्पिटल में एडमिट है। ऐसे में एक अछि खबर आई है की गुरुवार को आईसीयू यूनिट में उसका बर्थ डे मनाया गया। अस्पताल के स्टाफ ने गुब्बारों से सजाया ICU यूनिट,जहां वो एडमिट है वही परिवार को वापस सतना भेजा है बच्ची की सेहत में पहले से सुधार है। वह जिस आईसीयू यूनिट में एडमिट है वहां किसी बाहरी व्यक्ति की एंट्री पर अभी भी पाबंदी है। हॉस्पिटल का स्टाफ उसे हादसे से उबारने की कोशिश कर रहा है, तथा उसे हर संभव अच्छा माहौल देने में जुटे हैं। उसकी सुरक्षा में पुलिस ने अस्पताल को छावनी बना दिया है