top header advertisement
Home - उज्जैन << ई-रिक्शा चालकों का आतंक पहले मारपीट के वीडियो आये अब स्टंट करते हुए एक वीडियो सामने आया

ई-रिक्शा चालकों का आतंक पहले मारपीट के वीडियो आये अब स्टंट करते हुए एक वीडियो सामने आया


उज्जैन में ई-रिक्शा चालकों का आतंक पहले मारपीट के वीडियो आये अब  स्टंट करते हुए एक वीडियो सामने आया है। वीडियो महाकाल मंदिर के पास हरी फाटक ब्रिज का बताया जा रहा है। वीडियो को देख सोशल मीडिया पर रिक्शा चालाक पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। 

महाकाल लोक बनने के बाद बड़ी संख्या में रिक्शा चालक शहर में बढ़ गए है। इन पर लगाम लगाने के लिए कई बार बैठकें हुई, लेकिन आज भी ई-रिक्शा चालक महाकाल मंदिर के आसपास रोड जाम करते हुए खड़े रहते है। इस बीच सोशल मीडिया पर ई-रिक्शा चालक के स्टंट का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में एक ई-रिक्शा चालक हरी फाटक ब्रिज से बेगम बाग़ क्षेत्र की और जाता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान वो स्टंट करते हुए चालक ई-रिक्शा को एक और झुका कर तेज गति से आटो दौड़ाता है। इस बीच एक अन्य रिक्शा चालक ने वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया। हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है की ई-रिक्शा चालक कौन था और ना ही इसकी किसी ने शिकायत दर्ज की है। लेकिन भीड़ में इस तरह के स्टंट से एक्सीडेंट हुआ तो लोगो को नुक्सान हो सकता है 

लोगों ने कहा सख्त कार्रवाई होनी चाहिए

ई-रिक्शा चालक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कई लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। कुछ लोगों ने लिखा कि इस तरह के स्टंट से चालाक खुद की और दूसरे की भी जान जोखिम में डाल रहा है। इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a reply