top header advertisement
Home - उज्जैन << माधवनगर अस्पताल प्रभारी ने दी अंतिम चेतावनी

माधवनगर अस्पताल प्रभारी ने दी अंतिम चेतावनी


माधवनगर चिकित्सालय में बुधवार को अस्पताल प्रभारी ने मीटिंग बुलाकर 5 प्रथम श्रेणी विशेषज्ञ डॉक्टर्स को अंतिम चेतावनी दी। डॉक्टर की अनुपस्थिति को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी। अस्पताल में प्रथम श्रेणी के 5 डॉक्टर्स होने के बावजूद रात में आईसीयू को नर्सिंग स्टॉफ के भरोसे छोड़ा जा रहा था।

अस्पताल में लगभग रोजाना 200 से 250 मरीज इलाज करवाने पहुंचते है। साथ ही अधिकांश समय सभी वार्ड और आईसीयू भरे रहते है लेकिन प्रथम श्रेणी के डाॅक्टर ओपीडी के बाद गायब हो जाते है। ऐसे में लगातार शिकायतें आ रही थी। इसके बाद माधवनगर प्रभारी ने शिशु रोग विशेषज्ञ, चिकित्सा विशेषज्ञ, स्त्री राेग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, शल्य क्रिया विशेषज्ञ को आन कॉल ड्यूटी पर उपलब्ध रहने के लिए अंतिम चेतावनी दी।

दरअसल माधवनगर अस्पताल में अधिकांश रात के समय प्रथम श्रेणी के डॉक्टर्स उपलब्ध नहीं रहते। इसके चलते माधवनगर प्रभारी डॉ. एचपी सोनानिया ने अस्पताल में नियुक्त पांच प्रथम श्रेणी चिकित्सकों की मीटिंग बुलाकर जवाब मांगा और निर्देशित किया कि ओपीडी समय खत्म होने के बाद भी अपने कार्यस्थल पर रहे और अत्यावश्यक सेवा आने पर चौबीस घंटे ऑन कॉल ड्यूटी पर उपलब्ध रहे। वे डाॅक्टर जो बाहर से अपडाउन करते है उन्हें कहा गया कि वे ड्यूटी के दौरान शहर में ही रहे ताकि कोई गंभीर केस आने पर उनकी सेवा ली जा सके। मीटिंग में डॉक्टर्स को चेतावनी दी गई कि अब शिकायत मिलने पर अनुशासनात्मक करवाई की जाएगी।

Leave a reply