मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार शाम फेज-2 के तहत होने वाले कार्यों का लोकार्पण किया।
उज्जैन में महाकाल विस्तारीकरण प्रोजेक्ट का दूसरा चरण शुरू। इसके तहत 755 करोड़ रुपए की लागत से काम किए जाएंगे। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार शाम फेज-2 के तहत होने वाले कार्यों का लोकार्पण किया। हाईटेक अन्न क्षेत्र, धर्मशाला, पार्किंग समेत कई कार्य शामिल हैं। कई अधूरे कामों का भी लोकार्पण किया
महाकाल मंदिर विस्तारीकरण प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। इसके बाद दूसरे चरण में काम होना है। दूसरे चरण की शुरुआत के लिए महाकाल मंदिर के पीछे स्थित रूद्रसागर शिखर दर्शन स्थल पर कार्यक्रम भी आयोजित किया । इसमें आतिशबाजी की गई। साथ ही लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई सीएम शिवराज सिंह ने यहां नीलकंठ वन का भी लोकार्पण किया। बेगमबाग मार्ग का नया नाम नीलकंठ मार्ग महाकाल लोक परिसर में बेगम बाग वाले मार्ग को अब नीलकंठ मार्ग के नाम से जाना जाएगा। यहां नीलकंठ द्वार, नीलकंठ वन, हॉकर्स जोन, 500 वाहनों की पार्किंग का लोकार्पण किया इसके बाद महाकाल लोक के पार्किंग स्थल के पीछे निर्मित भव्य व आधुनिक मशीनों से सुसज्जित अन्न क्षेत्र का लोकार्पण किया इसी तरह रूद्रसागर आर-22 मार्ग, अनुभूति वन, महाराजवाड़ा के फैसेलिटी बगीचा, तपोवन, ध्यान कुटी, रूद्रसागर शिखर दर्शन, मंदिर परिसर में निर्मित टनल, दर्शनार्थी वेटिंग हाल, आपातकालीन व निर्गम द्वार के साथ ही विकास प्राधिकरण के माध्यम से निर्मित होने वाले यूनिटी माल निर्माण की आधारशीला रखी गई
दूसरे चरण में 755.82 करोड़ के काम
श्री महाकाल महालोक के दूसरे चरण में 755.82 करोड़ के काम होना हैं। इनमें राशि 317.86 करोड़ स्मार्ट सिटी मिशन, राशि 44.50 करोड़ महाकालेश्वर प्रबंध समिति, राशि 22.50 करोड़ दानदाताओं से वित्त पोषित, राशि 209 करोड़ भारत सरकार से वित्त पोषित, राशि 161.96 करोड़ राज्य सरकार से मिला बजट शामिल