top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन जिले की नवीन तहसील उन्हेल का सृजन

उज्जैन जिले की नवीन तहसील उन्हेल का सृजन


उज्जैन 05 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गत दिवस मंत्रि-
परिषद की बैठक मुख्यमंत्री निवास &#39;समत्व भवन&#39; में हुई। बैठक में मंत्रिपरिषद द्वारा जिला उज्जैन में
नवीन तहसील उन्हेल का सृजन किया गया जिसमें वर्तमान तहसील नागदा के प.ह.न. 33 से 41,
47, 48, 50 से 66 तक, इस प्रकार कुल 28 पटवारी हलके समाविष्ट होंगे। प्रस्तावित तहसील उन्हेल
के गठन के पश्चात शेष तहसील नागदा में तहसील नागदा के प.ह.न. 01 से
32,42 से 46 एवं 49 तक, कुल 38 पटवारी हल्के समाविष्ट होंगे। जिले में नवीन तहसील
उन्हेल के कुशल संचालन के लिये कुल 17 पद स्वीकृत किये गये है। तहसीलदार का 1, नायब
तहसीलदार का 1, सहायक ग्रेड-2 के 2, सहायक ग्रेड-3 के 4, सहायक ग्रेड-3 (प्रवाचक)
के 2, जमादार/ दफतरी/ बस्तावरदार का 1, वाहन चालक का 1, भृत्य के 5 शामिल है।

Leave a reply