खेलो एमपी यूथ गेम्स में उज्जैन ने अर्जित किए कई पदक
उज्जैन 05 अक्टूबर। खेल एवं और कल्याण विभाग के द्वारा खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत
उज्जैन में मल्लखम्ब एवं योगासन खेलों का राज्य स्तरीय आयोजन 1 से 3 अक्टूबर तक माधव सेवा
न्यास भारत माता मंदिर उज्जैन में किया गया जिसमें आठ संभाग इन्दौर, ग्वालियर, उज्जैन जबलपुर,
रीवा, सागर, शहड़ोल भोपाल के 192 खिलाड़ियों ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खेल योगासन
में ऑल ओवर चैम्पियनशीप जबलपुर एवं मल्लखम्ब में ऑल ओवर चैम्पियनशीप उज्जैन रहा।