संभागीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
उज्जैन 05 अक्टूबर। संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स को
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिये कि वे हाईवे, विशेषतौर पर नये बने हाईवे, पर एम्बुलेंस
की मौजूदगी सुनिश्चित करें। एम्बुलेंस का समय-समय पर सत्यापन भी करें। हाईवे और नये बने
हाईवे पर अक्सर सड़क दुर्घटनाएं घटती रहती हैं। एम्बुलेंस की सुविधा मिलने से बहुत-से घायल लोगों
की जान बचाई जा सकती है। संभागायुक्त ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि वे बसों में महिलाओं
के लिये 1 से 10 नम्बर तक की सीटें रिजर्व कर रखें। महिलाओं एवं स्कूली छात्राओं की सुरक्षा के
लिये विशेष प्रयास करते हुए इनकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। संभागायुक्त ने कहा कि बसों के
एवं स्कूली बसों के ड्रायवर, क्लीनर, हैल्पर का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से हो। बसों में सभी
सुरक्षा मानकों का पालन प्राथमिकता से कराया जाये। बसों में स्पीड डिवाइस, खिड़कियों में ग्रिल,
जीपीएस सिस्टम, कैमरे लगे हों।