मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के अन्तर्गत घट्टिया में रिक्त सेक्टर हेतु पुन: आवेदन किये जा सकते हैं
उज्जैन 05 अक्टूबर। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नुज़हत बकाई द्वारा जानकारी दी गई
कि मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के अन्तर्गत प्रदाय केन्द्र से उचित मूल्य दुकान तक राशन
सामग्री के परिवहन कार्य हेतु उज्जैन सेक्टर क्रमांक-15 विकास खण्ड घट्टिया में सेक्टर रिक्त
होने के कारण संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण द्वारा निर्देश जारी किये
गये हैं। इसके अनुसार समस्त पोर्टल पर पुन: आवेदन करने हेतु उक्त विकास खण्ड के सेक्टर
हेतु 9 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन हितग्राहियों के द्वारा उक्त सेक्टर हेतु
पूर्व में आवेदन किया गया था, उनके द्वारा पुन: आवेदन किये जा सकते हैं। मुख्यमंत्री युवा
अन्नदूत योजना के अन्तर्गत प्रदाय केन्द्र से उचित मूल्य दुकान तक राशन सामग्री के परिवहन
कार्य हेतु उज्जैन में रिक्त सेन्टर क्रमांक-15 विकास खण्ड घट्टिया में इच्छुक हितग्राही समस्त
पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे।