top header advertisement
Home - उज्जैन << उच्च शिक्षा मंत्री और सांसद ने अलकापुरी में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया

उच्च शिक्षा मंत्री और सांसद ने अलकापुरी में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया


उज्जैन 05 अक्टूबर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव और सांसद श्री अनिल
फिरोजिया ने बुधवार को वार्ड-42 अलकापुरी में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
इनके द्वारा लगभग 51 लाख रुपये की लागत से कॉलोनी में डलने वाली पीएचई पाईप लाइन,
इलेक्ट्रिसिटी पोल, सीवर लाइन, बोरवेल मोटर, एमपीईबी ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का
भूमिपूजन किया।
मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन में निरन्तर विकास के कार्य हो रहे हैं।
रहवासियों को प्रतिदिन कई सौगातें मिल रही हैं। श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के पश्चात
देश और दुनिया के कोने-कोने से लोग उज्जैन आ रहे हैं। धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ अब
यहां उद्योगों का विकास भी हो रहा है। हर क्षेत्र में उज्जैन प्रगति कर रहा है। यहां के

लोगों को रोजगार के नये अवसर प्राप्त हो रहे हैं। आगे भी निरन्तर इसी प्रकार उज्जैन
का विकास होता रहेगा। मंत्री डॉ.यादव ने अपनी ओर से सभी को शुभकामनाएं दी।

Leave a reply