उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ तथा मानसिक रूप से अविकसित बालक एवं बालिका के शासकीय आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया
उज्जैन 05 अक्टूबर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने बुधवार को
हामूखेड़ी में दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ तथा मानसिक रूप से अविकसित बालक एवं बालिकाओं
के लिये 1334 लाख रुपये की लागत से निर्मित शासकीय आवासीय विद्यालय का लोकार्पण
किया।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि हम सबके लिये यह हर्ष और
आत्म संतोष का विषय है कि दृष्टि और श्रवणबाधित बच्चों के लिये आज यह भवन का
लोकार्पण हुआ है। इन बच्चों के जीवन में खुशियां आयें तथा ये आगे बढ़ें, यह हम सबके
लिये बड़े सौभाग्य की बात है। शासन द्वारा निरन्तर विकास के कार्य किये जा रहे हैं। मंत्री ने
निर्माणकर्ता एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भवन में जो कार्य बचे हैं, उन्हें भी
शीघ्र पूरा किया जाये। यहां रहने वाले बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी
चाहिये।
अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का
विधिवत शुभारम्भ किया गया।