उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने ऋषि नगर में पेयजल पाईप लाइन का भूमिपूजन किया
उज्जैन 05 अक्टूबर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने बुधवार को
ऋषि नगर वार्ड-50 में 11 लाख 73 हजार रुपये की लागत से डलने वाली पेयजल पाईप लाइन का
भूमिपूजन किया। गौरतलब है कि 700 मीटर की पाईप लाइन डलने के बाद आसपास के 500
घरों में पेयजल प्रदाय हो सकेगा। इस दौरान स्थानीय पार्षद श्रीमती नविता विकास मालवीय,
श्री जितेन्द्र कृपलानी, श्री नितीश जोशी एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।