शिप्रा नदी में तीन लोग डूबे
महाकाल मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालु की शिप्रा नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक महाराष्ट्र अहमदनगर का रहने वाला था वो तीर्थ यात्रा के लिए अपने साथियों के साथ उज्जैन पहुंचा था।2 अक्टूबर को महाराष्ट्र के अहमद नगर के श्रद्धालु उज्जैन में महाकाल मंदिर सहित 84 महादेव की यात्रा करने आए थे। गुरुवार शाम 8 बजे सभी को महाराष्ट्र के लिए लौटना था। महाराष्ट्र के अहमद नगर से धार्मिक नगरी तीर्थ यात्रा पर अपने गुरु युगल शरण जी महाराज के साथ आए श्रद्धालु शिप्रा नदी में स्नान के लिए पहुंचे थे। यहाँ सभी गुरु और शिष्य शिप्रा नदी में उतर कर स्नान कर रहे थे। इस दौरान शिप्रा नदी में ज्यादा गहरे पानी में जाने की वजह से धीरज उर्फ वैष्णव दास 25 वर्ष डूबने लगे। उन्हें डूबता देख बचाने आए साथी सचिन और कृष्णा भी पानी में कूदे इस दौरान तीनो डूबने लगे। होमगार्ड सैनिक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि तीनों को डूबता देख दो लोगों को बचा लिया गया जबकि एक युवक की मौत हो गई है। महाराष्ट्र से आए श्रद्धालु का दल नानाखेड़ा स्तिथ कृष्णा पार्क निवासी कृष्णा नामदेव के घर रुका हुआ था। यात्रा सम्पन्न होने के बाद सभी श्रद्धालु आज महाराष्ट्र जाने वाले थे।