एमआईटी कालेज का छात्र दो दिन से गायब था लाश मिली
उज्जैन के थाना चिमनगंज क्षेत्र अंतर्गत गांव चक कमेड में 19 वर्षीय युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। युवक 3 अक्टूबर से घर से गायब था। युवक एमआईटी कालेज में पढ़ाई करता था।
शहर के आगर रिंग रोड़ स्तिथ कमेड में नदी किनारे जंगल क्षेत्र में 19 वर्षीय आयुष राठौर की लाश मिलने से सनसनी फेल गई। युवक मंगलवार को एमआईटी कॉलेज के लिए घर से निकला था। जिसके बाद से ही घर नहीं लौटा था। जब युवक घर नही लौटा तो परिवार वालों ने थाना भेरवगढ़ पुलिस थाने में 04 अक्टूम्बर को गुमशुदगी दर्ज कराई। इस बीच सूचना मिली कि नदी किनारे जंगल मे एक युवक की लाश पड़ी है। मृतक के बड़े भाई विशाल राठौर ने लाश की पहचान अपने भाई आयुष के रुप में की। मौके पर पुलिस व एफएसएल अधिकारी पहुँचे और हत्या व आत्महत्या के एंगल से जांच में जुटे है। मृतक के भाई विशाल राठौर ने बताया कि भाई MIT कॉलेज से ITI प्रथम वर्ष में अध्ययनरत था। रोज सुबह 8 बजे कॉलेज जाता और शाम 04:30 बजे घर लौट आता था। 3 अक्टूबर को जिस बस से आना जाना करता उस बस चालक से पता चला कि भाई मंगलनाथ मंदिर क्षेत्र में तरफ उतर गया था। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंजतार कर रही है। हत्या है या आत्महत्या इसकी पुष्टि होने के बाद ही जांच आगे बढ़ पायेगी।