पति ने फांसी लगाकर जान दी, दो दिन पत्नी ने भी आत्महत्या का प्रयास किया
दो दिन पूर्व पारिवारिक विवाद के चलते अभिभाषक राकेश जायसवाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे व्यथित पत्नी ने भी बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। स्वजन उसे ताबड़तोड़ नीचे उतार कर खाचरौद सिविल अस्पताल ले गए, जहां पर गंभीर हालत में डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर रतलाम रैफर किया।इधर अस्पताल परिसर में मौके पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण स्वजन निजी वाहन से मरीज को रतलाम ले गए।
घर में अकेली थी महिला
थाना प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह परिहार ने बताया कि नगर के हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी राकेश पुत्र शशि जायसवाल की 35 वर्षीय पत्नी रीना जायसवाल राकेश के पिता शशि जायसवाल के नृसिंह मंदिर स्थित घर पर कमरे में थी।सभी स्वजन राकेश के तीसरे की तैयारी के लिए नगर के शांति वन में सुबह 7.30 बजे गए हुए थे। इस बीच पत्नी ने वियोग में आकर घर में कमरा बंद कर खुदकुशी करने का प्रयास किया, लेकिन स्वजन ने उसे शीघ्र कमरे से बाहर निकालाइस बीच रीना ने गले में फंदा डाल लिया था और गला अधिक दबने के कारण उसको सांस नहीं आ रही थी। परिजन तत्काल रीना को सिविल अस्पताल ले गए, जहां पर डाक्टर द्वारा रीना को प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत में रतलाम रैफर कर दिया, जहां उसका इलाज रतलाम में जारी है। वहीं डाक्टर के अनुसार बुधवार शाम तक रीना की हालत अब सामान्य है।