दिवान पेटी में छुपाकर रखी थी, चद्दर उखाड़कर चुराई एलईडी
22 दिन पहले दिनदहाड़े हुई चोरी के मामले में पुलिस ने गांव के रहने वाले बदमाश को - गिरफ्तार किया है। उसने चोरी की गई एलईडी और रिसिवर को दिवान पेटी में छुपाकर रखा था। जिसे बरमाद करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है। तराना एएसआई उपेन्द्र यादव ने बताया कि ग्राम नौगांवा में रहने वाले सनल पिता दयाराम सिलोदिया के यहां 11 सितंबर को दिनदहाड़े मकान का चद्दर तोड़कर चोरी की वारदात होना सामने आया था। अज्ञात बदमाण एलईडी टीवी, रिसिवर चोरी कर लिया था। मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए सनल सिलोदिया ने बताया था कि परिवार मजदूरी करता है और सोयाबीन काटने गया हुआ था। मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। वारदात करने वाला का पता लगाने के लिये मुखबीर तंत्र को अलर्ट किया गया और थाना प्रभारी रमेशचंद्र कलथिया के निर्देशन में आरक्षक अनिल यादव, दीपक अफिनिया की टीम बनाई गई। मंगलवार को जानकारी सामने आई कि वारदात को नौगांवा
में रहने वाले मेहरबान पिता भैरूलाल बरगुंडा ने अंजाम दिया है। पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ शुरू की। उसने चोरी करना कबूल कर लिया और बताया कि एलईडी और रिसिवर दीवान पेटी में छुपाकर रखी है। पुलिस उसे अभिरक्षा में लेकर घर पहुंची और चोरी का मश्रुका बरमाद कर लिया। मामले में उसके खिलाफ चोरी करने का केस दर्ज किया और न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेजा गया है। एएसआई यादव के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में शराब पीने और डराने-धमकाने के प्रकरण दर्ज होना सामने आये है।