top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदाता नामांकन फार्म जमा होने की अन्तिम तिथि तक जुड़वा सकेंगे नाम

मतदाता नामांकन फार्म जमा होने की अन्तिम तिथि तक जुड़वा सकेंगे नाम


फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अन्तर्गत बुधवार को फोटोयुक्त मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन उज्जैन जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में अभिहित स्थानों पर कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर अवगत कराया कि आज अन्तिम प्रकाशन तक जिले में कुल 15 लाख 38 हजार 304 मतदाता है।
राजनैतिक दलों की बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम दर्ज होने से छूट गये हैं, वे मतदाता अपना नाम नामांकन फार्म जमा होने की अन्तिम तिथि तक जुड़वा सकते हैं। अभ्यर्थियों के नामांकन फार्म जमा होने के अन्तिम दिन तक नाम जोड़ने वाले फार्म-6 स्वीकार किये जायेंगे। बैठक में बताया गया कि आयोग के निर्देश अनुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची की एक प्रति राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को जिला स्तर से निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। आज बुधवार 4 अक्टूबर को उक्त मतदाता सूचियों के साथ ही सर्विस वोटर्स की मतदाता सूची का प्रकाशन भी प्रत्येक विधानसभा स्तर पर किया गया है। सर्विस वोटर की सूची विधानसभा स्तर पर उपलब्ध है। मृतकों के नाम हटवाएं बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि मतदाता सूची में जिन मृत मतदाताओं के नाम है, उन्हें हटवाया जाये। इस पर उन्हें बताया कि राजनैतिक दल के पदाधिकारी अगर मतदाता सूची में मृत मतदाताओं के नाम की पुख्ता सूचना अगर है तो वे मतदाता सूची से नाम हटवायें। बैठक में बताया गया कि निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने की दिनांक से फार्म-7 एवं 8 स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
विधानसभा वार सूची बनेगी | बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने सुझाव दिये कि विधानसभा स्तर पर जो अधिकारी- कर्मचारी निर्वाचन कार्य में मुख्य रूप से लगे हुए हैं, उनके नाम एवं मोबाइल नम्बर सूचना पटल पर चस्पा कराये जायें। इसी तरह चुनाव कार्य में नियुक्त नोडल अधिकारियों के नाम एवं मोबाइल
नम्बर की सूची पदाधिकारियों को उपलब्ध कराई जाये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस सम्बन्ध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे को निर्देश दिये कि उक्त नोडल अधिकारियों के नाम एवं मोबाइल नम्बर 'की सूची उपलब्ध कराई जाये।
विधानसभा क्षेत्र नागदा खाचरौद महिदपुर तराना
जिले में 15 लाख 38 हजार 304 मतदाता
फोटोयुक्त मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 4 अक्टूबर को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन तक जिले में कुल मतदाता कुल 15 लाख 38 हजार 304 है। इसमें पुरूष मतदाता 7 लाख 76 हजार 495 एवं महिला मतदाता 7 लाख 60 हजार 189 है। इसमें थर्ड जेण्डर 72, भारत से बाहर 13 मतदाता, दिव्यांग मतदाता 8896, बरिष्ठ नागरिक 80 प्लस 26460 और सर्विस मतदाता 1548 शामिल है। इस प्रकार जिले में कुल 4 अक्टूबर तक की स्थिति में 15 लाख 38 हजार 304 मतदाता है। जिले में लिंगानुपात 979 है और ईपी रेशो 66.81 है, जो राष्ट्रीय स्तर से ऊपर है।
ये थे उपस्थित बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्रसिंह कवचे, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों में रवि भदौरिया, विवेक गुप्ता, रवि राय, अशोक भाटी, अनिल शर्मा, चौधरी मोहन कुराड़, मंजूर हुसैन कुरैशी, नगजीराम परमार, दिनेश पंवार, जीवन सिंह देवड़ा, नासीर खान, देववत यादव, संजय गोयल, बबलेश पाटीदार, राजीव सिंह आदि उपस्थित थे।
कहां कितने मतदाता,
सर्विस वोटर
थर्ड जेंडर महिला कुल मतदाता पुरूष 112046 109185 11 281529
287
215308
109481 105698
05
124
187865
95063 92398
08
396
घट्टिया
223235
113245 109742 05
243
उज्जैन उत्तर
228164
113901 114105
25
133
उज्जैन दक्षिण बड़नगर
257960
129356 128371 12
221
204243
103403 100690 06
144
नोट- मतदाता संख्या 4 अक्टूबर के प्रकाशन के आधार पर है। स्त्रोत-जिला निर्वाचन।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विवेक गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि चुनाव में राजनीतिक दलों के लिए परमिशन एवं अन्य कार्यों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम अनुमति एवं समाधान के लिए बनाय जाए। जिला निर्वाचन की राजनैतिक दलों के साथ हुई बैठक के दौरान उन्होंने यह मांग रखी। साथ ही तराना के ग्राम करंज में कांग्रेस की शिकायत प्रमाणिक पाए जाने पर तेरह नाम सूची में से हटाए गए हैं किंतु उन पर प्रकरण दर्ज नहीं किए जाने पर ऐसे फर्जी मतदाताओं पर जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने की मांग रखी जिस पर निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने इस संबंध में प्रावधान उपलब्ध कराने के लिए कहा तो कांग्रेस प्रवक्ता ने तुरंत जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधान तत्काल व्हाटसप पर उपलब्ध कराए। राजनीतिक दलों को भी इसकी सूची दी गई। कांग्रेस द्वारा यह भी मांग उठाई गई की सभी विधानसभा वार, तहसील मुख्यालय पर वहां के रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक तथा सभी आवश्यक अधिकारियों कर्मचारियों के नाम सहित फोन नंबर सहित फ्लेक्स लगाए जाएं कांग्रेस की सभी मांगे निर्वाचन अधिकारी ने मानते हुए आवश्यक निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए। कांग्रेस प्रवक्ता के अनुसार तराना के ग्राम करंज में कई फर्जी मतदाताओं ने नाम जुड़वा लिए थे जिनके नाम शिकायत बाद निरस्त किए गए. किंतु कुछ नाम यथावत भी रखे गए हैं जो नियम विरुद्ध है उन पर जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत प्रकरण भी दर्ज होना चाहिए। श्री गुप्ता ने कहा कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन, को जनता एवं मीडिया के साथ भी 'निर्वाचन अधिकारी 'को साझा करना चाहिए था जैसा कि अन्य जिलों में भी हो रहा है। प्रेस ब्रीफिंग या बैठक में मीडिया को आमंत्रित कर के विधानसभा वार मतदाताओं की जानकारी रेशो प्रक्रिया आदि की जानकारी मीडिया को नहीं देना लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर कुठाराघात

Leave a reply