उज्जैन में 225 करोड़ का विशाल मॉल
उज्जैन को एक और सौगात मिल रही है। शहर में प्रदेश का पहला यूनिटी मॉल बनाया जा रहा है। इंदौर रोड पर बनने वाले इस विशाल मॉल का 5 अक्टूबर को भूमिपूजन कराने की तैयारी है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इसका भूमिपूजन करेंगे। इसके पहले प्राधिकरण ने मॉल निर्माण के लिए टेंडर को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। खास बात यह है कि यह विशाल मॉल महज डेढ़ साल में तैयार हो जाएगा।उज्जैन को एक और सौगात मिल रही है। शहर में प्रदेश का पहला यूनिटी मॉल बनाया जा रहा है। इंदौर रोड पर बनने वाले इस विशाल मॉल का 5 अक्टूबर को भूमिपूजन कराने की तैयारी है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इसका भूमिपूजन करेंगे। इसके पहले प्राधिकरण ने मॉल निर्माण के लिए टेंडर को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। खास बात यह है कि यह विशाल मॉल महज डेढ़ साल में तैयार हो जाएगा।यूडीए कार्यपालन यंत्री केसी पाटीदार के मुताबिक मॉल के पांच कंपनियों ने टेंडर डाले हैं। यूनिटी मॉल का निर्माण 18 महीने में पूरा करने की समय सीमा दी है। बुधवार को टेंडर फाइनल होता है और रजिस्ट्रेशन व अन्य विभागीय प्रक्रिया के बाद दिसंबर में मॉल का निर्माण शुरू हो जाता है तो जुलाई-अगस्त 2025 तक मॉल का निर्माण पूरा हो जाएगा।
यह मॉल बनाने के लिए देशभर की पांच प्रमुख कंपनियों ने रुचि दिखाई है। प्राधिकरण के टेंडर तमिलनाडु, गुजरात और उत्तरप्रदेश की कंपनियों ने डाले हैं। इसमें तमिलनाडु, गाजियाबाद, गुजरात और नोएडा की दो कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों के टेंडर की टेक्निकल बिड खोली जा चुकी है। संभवत: बुधवार को फाइनल टेंडर खोलकर निविदा को अंतिम रूप दिया जाएगा।
करीब 284 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मॉल के लिए 225 करोड़ का टेंडर लगाया है। दरअसल, टेंडर बिना टैक्स राशि के जारी होता है। लिहाजा इसकी लागत 225 करोड़ रुपए है। शेष राशि 18 प्रतिशत जीएसटी, आर्किटैक्ट, यूडीए का सुपरविजन सहित अन्य चार्ज हैं।