महंत शीतलाईनाथ का देवलोक गमन भैरवगढ़ स्थित अखाड़े में दी समाधि - अंतिम यात्रा में संत-महंत एवं सैकड़ों अनुयायी शामिल हुए
उज्जैन। उज्जैन में नाथ संप्रदाय के प्रमुख संत योगी महंत श्री शीतलाईनाथ जी महाराज का देवलोक गमन हो गया। बुधवार को उनको उदय नाथ अखाड़ा माँ पार्वती धाम भैरवगढ़ में समाधि दी गई। इसके पूर्व संत-महंत एवं सैकड़ों भक्तो की मौजूदगी में बैंड-बाजों से उनकी अंतिम यात्रा भी निकाली गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर पीर योगी महंत श्री रामनाथ जी महाराज, श्री क्षेत्र वाल्मीकिधाम के पीठाधीश्वर बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, दादूराम आश्रम के महामंडलेश्वर ज्ञानदास जी महाराज, आह्वान अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी श्री राम गिरि महाराज, सिद्ध आश्रम के स्वामी प्रणवानंद महाराज सहित अनेक साधु-संत, विधायक रामलाल मालवीय, गुर्जर समाज के लोग व महाराज श्री के मप्र व राजस्थान से आए सैकड़ों अनुयायी मौजूद थे। योगी महंत श्री शीतलाईनाथ जी राजस्थान के जयपुर गए हुए थे। वहीं पर उन्हें अटेक आया और उनका देवलोकगमन हो गया। इसके बाद भक्त उन्हें उज्जैन स्थित अखाड़े में लेकर आए व अंतिम यात्रा के पश्चात उन्हें नाथ संप्रदाय की विधि व परंपरा के अनुसार समाधि दी गई। 6 अक्टूबर को उनका तीया होगा व धूप-ध्यान कर भंडारा रखा जाएगा।