top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आधुनिक और देश में अनूठे भोपाल स्टेट मीडिया सेंटर के निर्माण का भूमिपूजन हुआ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आधुनिक और देश में अनूठे भोपाल स्टेट मीडिया सेंटर के निर्माण का भूमिपूजन हुआ


उज्जैन 04 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पत्रकार समाज और
सरकार के मध्य सेतु की भूमिका निभाते हैं। पत्रकार समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की आवाज
होते हैं। पत्रकारिता एक धर्म है, जिसके निर्वहन के लिए पत्रकार युद्ध, बाढ़, भूकम्प जैसी विपरीत
स्थितियों में भी जीवन दांव पर लगाकर कार्य करते हैं। जब विपत्तियों में लोग सुरक्षित स्थान खोजते
हैं, तब पत्रकार समाधान खोजते हैं। स्टेट मीडिया सेंटर भविष्य के ऐसे वृट वृक्ष के बीज रोपे जा रहे
हैं, जिनसे अनुभवों की शाखाओं पर अनंत आशाएं साकार होंगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान मंगलवार 3 अक्टूबर को मालवीय नगर भोपाल में स्टेट मीडिया सेंटर के
लिए भूमि पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जनसंपर्क मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला,
आयुक्त जनसंपर्क श्री मनीष सिंह उपस्थित थे।

Leave a reply