top header advertisement
Home - उज्जैन << जैव विविधता के अन्तर्गत प्रतियोगिता आयोजित हुई प्रतियोगिता में चयनित तराना की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी

जैव विविधता के अन्तर्गत प्रतियोगिता आयोजित हुई प्रतियोगिता में चयनित तराना की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी


उज्जैन 04 अक्टूबर। जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता 3 अक्टूबर को वर्जिन
मेरी हासे स्कूल सेठी नगर में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में शासकीय कन्या उमावि तराना की
टीम ने विजेता हासिल कर उक्त टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। प्रतियोगिता में जिले
के विभिन्न स्कूलों के 31 दलों ने हिस्सा लिया। इसमें तीन दलों का चयन किया गया। प्रथम स्थान
शासकीय कउमावि तराना की छात्रा कु.शिवानी पिता सुरेश, कु.भावना पिता राधेश्याम, कु.मलिहा पिता
सोहेल रहे। द्वितीय स्थान पर गंगेड़ी शासकीय हाई स्कूल के छात्र मलखान पिता कमल सिंह,
कृष्णपाल पिता इंदरसिंह एवं दरबार सिंह पिता भेरूसिंह और तृतीय स्थान पर शाउउमावि माधव नगर
के छात्र श्री रणदीप सिंह पिता जितेन्द्र सिंह तोमर, शिवम पिता चंद्रशेखर कुमावत एवं कु.हिमनी पिता
शरद पण्ड्या का दल रहा। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को वन संरक्षक उज्जैन वृत्त श्री एमआर बघेल,
वन मण्डलाधिकारी डॉ.किरण बिसेन आदि अधिकारियों ने प्रमाण-पत्र प्रदान किये।

Leave a reply