कलेक्टर ने समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक की
उज्जैन 04 अक्टूबर।कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि जहां भी गत दिनों हुई बारिश की वजह
से फसलों को क्षति पहुंची है, वहां सर्वे कर क्षति पत्रक बना लिये जायें। आगामी 5 अक्टूबर
तक यह कार्य पूरा किया जाये। बैठक में लाड़ली बहनों को 450 रुपये में प्रदाय किये जाने वाले
सिलेण्डर के अन्तर्गत जिले में पात्र हितग्राहियों के पंजीयन की प्रगति की समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत आदर्श आचार
संहिता आने वाले दिनों में लगना संभावित है। जब भी इसकी घोषणा हो उसके पूर्व सभी
सीईओ जनपद अपनी ओर से पूर्ण तैयारी कर लें। टीम बना ली जाये। एफएसटी, एसएसटी एवं अन्य
दलों का गठन किया जा चुका है। साथ ही उनकी ट्रेनिंग भी आयोजित की जा चुकी है। सभी
आरओ और उनकी टीम आचार संहिता लगने के पश्चात उसका अक्षरश: पालन कराये जाने के लिये
पूर्ण रूप से उत्तरदायी रहेंगे।